ashok79.com

ashok kumar new update

2025 में EPFO के नए नियम
न्यूज

EPFO ने पेंशन आवेदन के लिये अंतिम तारीख, अब 31 जनवरी 2025 तक मैका

नई दिल्ली (PTI) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन के लिय उच्च वेतन विकल्पों की चाँच और वेतन विवरण अपलोड करने की समय सीमा को बड़ा दिया है। EPFO ने पेंशन आवेदन के लिय अंतिम तारीख बड़ाकर अब 31 जनवरी 2025 तक कर दी है इस निर्णय से उन EPFO सदस्यों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अभी तक अपने वेतन विवरण प्रस्तुत नहीं किए हैं। यह कदम EPFO ने 3.1 लाख लंबित आवेदन के निपटारों के लिय उठाया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

EPFO ने पेंशन आवेदन के लिये अंतिम तारीख, अब 31 जनवरी 2025 तक मैका

EPFO ने नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे लंबित 3.1 लाख से अधिक आवेदनों के वेतन विवरण 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन अपलोड करें। यह समय सीमा अंतिम अवसर के रूप में दी गई है, ताकि सभी पात्र सदस्य उच्च पेंशन का लाभ उठा सकें।

श्रम मंत्रालय के एक बयान मे कहा गया है की EPFO की तरफ से उच्च वेतन पर पेंशन के लिय ऑपशन्स/ जाइन्ट ऑपशन्सके सत्यापन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिय एक ऑनलाइन सुबिधा उपलव्ध कराई गई है। यह सुबिधा सुप्रीम कॉर्ड के 4 नबम्बर 2022 के आदेश के अनुपालन मे पात्र पेंशनभोगियों या सदशयों के लिय उपलब्ध कराई गई थी। EPFO ने 26 जनवरी 2023 को ऑनलाइन सुबिधा लौंच की थी जो 3 मई 2023 तक उपलव्ध थी।

जो सदस्य (EPFO खाता धारक) 31 अगस्त 2014 से पहले EPF के सदस्य थे और जिनकी 10 वर्षों की सेवा पूरी कर चुकी हैं, वे इस योजना के तहत उच्च पेंशन के लिए पात्र हैं।

कई बार बढ़ाई गई समय सीमा

हलाकी EPFO ने कर्मचारी के अनुरोध पर विचार करते हुया पात्र पेंशनभोगियों को आवेदन दाखिल करने के लिये पूरे चार महीने का समय प्रदान करने हेतु समय सीमा को 26 जून 2023 तक बड़ा दिया गया। फिर उन्हे किसी भी कठनाई को दूर करने के लिय 15 दिन का नटीं अवसर दिया गया।

इसके बाद फिर EPFO खाता धारक पेंशनभोगियों को आवेदन जमा करने के अंतिम तारीख 11 जुलाई 2023 दी गई और 11 जुलाई 2023 तक कुल 17.49 लाख आवेदन प्राप्त हुये।

नियोकताओ ऍंवम नियोकता संघों से प्राप्त आवेदन को मद्देनजर जिनमे वेतन विवरण अपलोड करने के लिय समय बड़ाने का अनुरोध किया गया था नियोक्ताओ को वेतन विवरण ऑनलाइन करने के लिय 30 सितंवर 2023 तक किया फिर इसके बाद 31 दिसंबर 2023 तक किया फिर इसके बाद 31 मै 2023 तक कई बार अवसर दिये गए। इसके बाद भी अभी भी 3.1 लाख आवेदन अभी भी लंबित हैं और इसकी आवेदन सीमा 31 जनवरी 2025 की है

नियोक्ताओ को अंतिम सीमा

मंत्रालय ने नियोक्ताओ को अंतिम अवसर देते हुया निर्देश है 31 जनवरी 2025 त सभी लंबित आवेदन को उपलोड कर लें। नियोक्ताओ से यह भी अनुरोध किया है की वे 15 जनवरी 2025 तक 4.66 लाख मामलों मे जवाव प्रस्तुत करें

 

EPFO खाता धारकों को मिलेगी खास सुबिधा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) धारक और ESIC के खाता धारक जल्द ही पैसा ई वलोट के जरिये इस्तेमाल कर सकेंगे। ATM से EPF का पैसा निकालने के बारे मे एक सवाल का जबाब देते हुये केन्द्रीय श्रम अथवा रोजगार मंत्रालय मे सचिव सुमिता दावरा ने बताया की EPFO खाता धारकों को काफी दिलचस्पी है की हम अपना पैसा बड़ी आसानी से कैसे निकालें

ऑटो सेटेलमेंट के मामले मे पैसा बैंक अकाउंट मे जाता है और EPFO खाता धारक जरूरत पड़ने पर किसी भी समय ATM से निकाल सकते है उन्होंने कहा की अब बात करते है की क्लेम की रकम सीधे वालेट या किसी और मे जा सकती है। इसके लिये एक तंत्र बनाना होगा। इसके लिये हमने बैंकों से बात करना शरू कर दी है उन्होंने यह भी कहा की हम इसके लिय एक योजना बना रहे हैं की हम इसे कैसे क्यावहारिक रूप से लागू कर सकते है।  EPFO के के करीव 7 करोड़ खाता धारक है।

अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए, EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने नियोक्ता से संपर्क करें।

‘’धन्यवाद’’

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *