Kaante Wale Baba: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मे संगम स्नान और महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया मे चल रही है। महाकुंभ के साथ यहाँ पहुचे साधु संत भी काफी चर्चा मे चल रहे हैं। इन्ही मे से एक है कांटे बाले बाबा भी काफी सुर्खियों मे आये हैं। कांटे पर बैठ कर डमरू बजाने बाले इन बाबा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है इस वाइरल वीडियो मे देखा जा सकता है की एक महिला बाबा से उनके पैसे मांग रही है और बाबा गिड़गड़ा रहे है पैसे देने के लिये माना कर रहे हैं लेकिन महिला चिल्ला कर बाबा से कहती है अपने पैसे मुझे दो मै सिक्कों को नोट मे बदल कर देती हूँ लेकिन बाबा मना करते हैं और बोलते हैं मेरे बच्चे हैं इस पर महिला कहती है की अभी तक तो आप बोल रहे थे की आप जन्माष्टमी बनाते हैं। लड़की बाबा से बहस करती रहती है और बाबा लाचार होकर अपना सामान समेटते रहे जाते हैं आइये इस लेख मे जानते है की कौन है यह कांटे बाले बाबा और लड़की दोनों के बारे मे विस्तार से समझते हैं।
Kaante Wale Baba कौन है:
कांटे बाले बाबा से मीडिया ने पूछा की आपको कांटे चुबते नहीं है तो बाबा ने बताया की सब प्रभु की महिमा है गुरु के सेवा करता हु। गुरु ने आशीर्वाद दिया है उन्होंने बताया की लगभग 40 साल हो चुके है मुझे यह करते हुये और हर साल यह आश्रम लगता हु उन्होंने बताया की कई जगाहों पर जाता हूँ हरिद्वार,प्रयागराज ,नाशिक उज्जन, गंगा सागर इन सभी जगहों पर जाता हु। उन्होंने बताया मेरा कर्तव्य है तपश्या करना मै साधु हु इस लिये मुझे यह कांटे नहीं चुबते हैं। उन्होंने यह भी बताया की इससे जो भी पैसे मिलते हैं उन पैसों का जन्माष्टमी और राधा कृष्ण के मंदिर मे खर्चा करता हु बाकी आधे पैसे मै अपने खर्च मे ले लेता हूँ।
कौन है यह लड़की?
दोस्तों सोशल मीडिया पर कांटे बाले बाबा और एक लड़की काफी सुर्खियों मे है जिसमे लड़की बाबा से यह बोलती है की इन पैसों का क्या करोगे आप बाबा आप तो मोह माया से दूर हो तो यह पैसे मुझे दे दो लेकिन बाबा माना कर देते हैं। दोस्तों यह लड़की एक रेपोर्टर होती है जो वाइरल होने के लिये बाबा को परेशान करती है वह लड़की उन बाबा से कई सारे सबाल करती हैं। जिससे बाबा काफी उदास हो जाते हैं। यह वीडियो वाइरल होते ही लोग काफी नर्वस हो जाते हैं और तरह तरह के सवाल करते हैं।
लोगों ने किये सोशल मीडिया पर सबल?
कांटे बाले बाबा की आँखों मे आशु लाने बाली महिला के खिलाफ प्रदेश की जनता का खुला ऐलान और कई सारे सबल किये जा रहे हैं।
महिला के वीडियो को देखते हुए साक्षी नाम के यूजर ने लिखा अगर आपको पाखंड का परदासाफ़ करना है तो बड़े बड़े ढोंगी बाबा हैं उनका करो यह बिचारे तो शिरफ अपना पेट पाल रहे हैं
दूसरी सबसे बड़ी बात जब इस देश को ढोंग और पाखंड की आड़ मे चलाया जा रहा है तो इनका क्या कसूर है
उन्होंने लिखा की आप सभी पड़े लिखे लोगों से सविनय निवेदन है किसी के पेट पर लात न मारे बस दानपुण्य के लिये अपने विवेक और ज्ञान का इस्तेमाल करें।
बही दूसरे यूजर ने लिखा की यह बदमाश लोग है जो इस पूर्ण कुंभ मे विधन डालने आये हैं इन पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिये।
तो बही एक यूजर ने लिखा इस लड़की को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिये लोग अपने आस्था के अनुसार कुंभ मे जाते हैं किसी को परेसान करने नहीं
इसी तरह से कई यूजर ने अपनी राय दी है। https://www.youtube.com/watch?v=G_lI_Pt4aAg&t=48s
https://ashok79.com/public-holiday-in-uttarakhand-on-23-january-2025/
1 COMMENTS