उत्तर प्रदेश up सरकार से बड़ी खबर सामने आ रही है योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश मे हजारों दुकान तोड़ने के निर्देश जारी किये है। यह सुकाने किस छेत्र की हैं और कब तक इन्हे तोड़ा जायगा कही आप की दुकान तो नहीं आती है एस छेत्र मे आइये जानते हैं।
उत्तरप्रदेश News: उत्तरप्रदेश से अभी अभी योगी सरकार की तरफ से बड़ी खबर आ रही है योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुया हजारों दुकानों को तोड़ने का निर्देश दिया है दरासल यह न्यूज उत्तरप्रदेश के बाराणसी से आ रही है जहां pm मोदी के संसदीय छेत्र मे विकास कार्य चलते इस तरह का निर्णय लिय गया है ऐसेमे मुस्लिम छेत्र म करीव 10 हजार दुकानों को गिराने का फैसला लिय गया है।
कहाँ पर टूटेंगी हजारों दुकाने
आपको बता दे मिली जानकारी के मुताबिक बाराणसी के मुस्लिम छेत्र मे सड़क पतली होने के कारण बहा लोगों को आने जाने मे काफी दिकतों का सामना करना पड़ता हैं इसी के चलते योगी सरकार ने बहा सड़क चोड़ी करने का फैसला लिय है। बाराणसी के मुस्लिम छेत्र मे सड़क चोड़ी करण के चलते इस मार्ग मे पड़ने बाली करीव 10 हजार दुकानों को तोड़ने का प्रशासन की तरफ से फैसला लिय गया है यह थोक मार्केट दालमंडी से हैं। इस फैसले की पीछे सरकार मंशा भक्तों के बाबा विश्वनाथ कॉरीनडोर तक लाने मे कोई दिक्कत न हो इस का ध्यान रखना है।
8 से 23 फिट चोड़ीहोगी सड़क
बाबा विश्वनाथ कॉरीनडोर तक बनाये जा रहे मार्ग फिलहाल अभी 8 फिट ही चोंडा हैं लेकिन प्रस्तावित मार्ग के मुतविक इसे 23 फिट चोंडा किया जाना है लिहाज इस मार्ग पर पड़नी बाली सभी दूकानों को तोड़ा जायगा इन सभी दुकानों की संख्या लगभग 10 हजार के आस पास बताई जा रही है बता दे की डालमंडी बाजार से करीब 150 मीटर दूर काशी विश्वनाथ कॉरीनडोर का प्रमुख द्वयार है
10 हजार दुकानों का सर्वे
सर्वे के मुताविक 900 मीटर सड़क मार्ग पर अब तक लगभग 10 हजार दुकानों का सर्वे किया जा रहा है जिन्हे हटाया जाना हैं। दालमंडी मार्केट मे रोड चौड़ा करने के लिय नगर निगम की एक टीम बनाई जा रही है हलाकी नगर निगम की ओर से सड़क नापने का काम चल रहा है।
कैसे हटाई जेंगी दुकाने
फिलहाल नगर निगम की टीम सड़क की नपत कर रही है इसके बाद दुकान मालिकों को एक नोटिस भेजा जायगा जिसमे टाइम और समय निर्धारित किया जायगा। इस नोटिस के बाद माप जोख की जायगी इस मार्ग मे कुछ मकान भी है उन के मकान मालिकों को बबही नोटिस भेजा जायगा और उनको सूचना जारी की जायगी इसके अलावा जिन लोगों ने फिजूल निर्माण कर रखे उन्हे भी एक समय सीमा के अंदर वैध निर्माण करने का नोटिस दिया जायगा अगर नोटिस के मुतविक अपनी अपनी दूकाने या मकान खाली नहीं किया गए तो सरकार अपने तरीके से एस को देखेगी। और नया मार्ग का कार्य शरू होगा जिससे लोगों के आने जाने मे कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े