IIT बाबा को जूना अखाड़े ने क्यू किया बाहर?: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। लाखों श्रदालू हर रोज डुबकी लगा रहे है महाकुंभ मे साधु संत भी काफी संख्या मे है उन मे से हर रोज एक न एक चर्चा मे रहता है उसी मे से एक है। जिनको IITain बाबा उर्फ अभय सिंह के नाम से भी जाना जाता है यह जूना अखाड़े से है लेकिन अचानक अभय सिंह को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े से बहार कर दिया गया है और आने जाने से भी माना कर दिया है।
जूना अखाड़े मे अभय सिंह का आने जाने से रोकने की बजह?
IITain बाबा के नाम से काफी जायद फेमस हुये अभय सिंह को जूना अखाड़े मे आने जाने से रोका गया इसके पीछे के कई सारे कारण सामने आ रहे हैं। अखाड़े के मुतावीक उसने ऐसा इस लिये किया क्युकी IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने कथापि तौर पर गुरु के प्रति अपशव्दों का उपयोग किया है जूना अखाड़े के मुख्य संरझक महंत हरी गिरी ने कहा अभय सिंह का क्र्त्य शिष्य गुरु परंपरा और सन्यास के खिलाफ है। अगर आपने अपने गुरु का अपमान किया तो आपने दिखा दिया की आपके मन मे सनातन धर्म और अखाड़े के प्रति कोई सम्मान नहीं है इस लिय IIT बाबा को जूना अखाड़े से बाहार किया गया है। और उनका आना जाना जूना अखाड़े मे बंद कर दिया है।
कौन है IITain बाबा?
IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है वे हरियाणा के रहने भले है उनके पिता जी अडवोकेट हैं। अभय सिंह ने मीडिया से दवा किया है की उन्होंने iit बॉम्बे से ऐरोस्पेस से इंजीनियरिंग की है उन्होंने बताया की मैंने कनाडा मे हवाई जहाज बनाने बाली कॉम्पनी मे काम भी किया है और मेरा लाखों का पकेज था जिसे वे छोड़ कर अचानक भारत आ गये और उन्होंने सांसारिक मोहमाया त्याग कर सन्यास ले लिया।https://m.up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/iit-baba-abhay-singh-expelled-from-juna-akhara-2092386
1 COMMENTS