ashok79.com

ashok kumar new update

न्यूज

सुपर स्टार Allu Arjun की कैसी कटी रात जानिये: Know How Superstar Allu Arjun Spent His Night

सपर स्टार Allu Arjun अंतरिम जमानत मिलने के बावजूत भी जेल मे रात बितानी पड़ी इतना ही नहीं पूरी रात खाली पेट रहे और फर्श पर ही सोय पुलिस ने उनको मंजीरा बैरक के क्लास 1 कमरे मे रखा था

हैदराबाद:   साउथ के सुपर स्टार Allu Arjun के फैंस और उनके घर बालों के लिय कल का दिन काफी जायद परेशानियों से भर हुया था क्युकी पुष्प 2 फ़ेम ऐक्टर Allu Arjun को बीते शुक्रबार 13 दिसम्बर को संध्या थिऐटर में स्क्रिनिंग के दौरान भगदड़ मे एयक महिला की जान जाने अथवा कई लोगों को घायल होने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया था जबकि Allu Arjun ने पीड़ित महिला के परिवार को 25 लाख रुपए और मिलने की भी बात की Allu Arjun की गिरफ़्तारी के बाद 14 दिन के रहियाशत मे न्याय हिरासत मे भेजा गया लेकिन तेलगू ऐक्टर ने अपने वकील अशोक रेड्डी के माध्यम से हाई कोर्ट मे जमानत के लिय अर्जी दाखिल की थी जहां से उन्हे अंतरिम वेल मिली हलकी सुपर्व स्टार को तेलांगना हाई कोर्ट से वेल मिलने के बाद शनिवार 14 दिसम्बर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

खाली पेट Allu Arjun ने जेल मे काटी रात

तेलांगना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी Allu Arjun को जेल मे रात वितनी पड़ी क्युकी कागजी कार्यवाई मे देरी हो गई थी जिसके कारण उनको जेल मे ही रात वितनी पड़ी चंचलगुंडा सेन्ट्रोल जेल से मिली जानकारी के मुतविक इस एक रात मे Allu Arjun सुपर स्टार की पहचान कैदी नंबर 7697 की थी और वे रात भर खाली पेट ही रहे और फर्श पर ही सोय थे

जेल से रिहा होने के बाद Allu Arjun का सामने आया रिएक्शन

Allu Arjun ने जेल से रिहा होकर अपने घर जाते समय उन्होंने मीडिया से बात चित की और अपने फैंस को का सुक्रिया अदा भी किया साथ मे ही बताया की लोगों ने मेरे इस बूरे बक्त मे काफी साथ दिया है इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दोहराया की यह घटना पूरी तरह अनजान मे हुई थी उन्होंने तेलगू मे कहा पीड़ित परिवार की जो झती हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है और मै उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हु

क्या हुया था 4 दिसम्बर को

चार दिसम्बर की रात Allu Arjun की एक झलक पाने के लिय बड़ी संख्या मे लोग संध्या थिऐटर मे उमड़ पड़े थे उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवाती की मौत हो गई और उसका बीटा जो आठ साल का था बह भी घायल हो गया था हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई रेपर्ट के आधार पर Allu Arjun उनकी सुरक्षा टीम थिऐटर प्रबंधक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया है.

 

मृतक का पति केस वापस लेने को तैयार

संध्या थिऐटर भगदड़ में जान गंवाने वाली (रेवाती) महिला के पति ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है. वह इस त्रासदी के लिए अभिनेता को जिम्मेदार नहीं मानते महिला के पति भास्कर ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में दर्ज कराया गया अपना मामला ‘वापस लेने के लिए तैयार’ हैं उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अल्लू अर्जुन का सिनेमाघर में पहुंचना गलत नहीं था. मैं अपना मामला वापस लेने के लिए तैयार हूं. भास्कर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें Allu Arjun की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी और समाचारों से ही उन्हें इसकी जानकारी मिली है की Allu Arjun को गिरफ्तार किया गया है  और वह अपने मामले को बपास लेने को तयार भी है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *