प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे मे तो आप सभी ने सुना ही होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्के घर का सपना साकार करना है यह योजना शाहर और गाँव के उन परिवारों के लिय है जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देती है जिससे वे अपने लिय स्थित और एक अच्छा पक्का घर बना सके इस योजना को 22 जून 2015 मे मोदी जी ने शरू किया था इसका लक्ष्य सभी को पक्का घर उपलब्ध करना है आइये जानते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिय किन किन शर्तों का होना अनिवार्य है।
इन प्रमुख शर्तों को पूरा करना जरूरी है।
योजना से जुड़े एक वयक्ति ने बताया की इस योजना का लाभ लेने के लिय 21 वचन विंदुयों पर खरा उतरना पड़ता है प्रमुख विंदुयों की बात करे तो लाभार्थियों का पास पक्का घर नहीं होना चाहिये उसकी मासिक आय 15000 रुपए से जायद नहीं होनी चाहिये 50000 हजार से अधिक का क्रेडिट कार्ड विल नहीं होना चाहिये आवेदक किसी और यजन के तहत घर का लाभ न लिय हो सारी जानकड़ी होने के बाद लाभर्ती का सर्वे किया जायगा उसके बाद लाभार्थियों का चयन किया जायगा सरकार 2018 मे किया गए सर्वे के साथ पात्र लोगों की सूची बनाती है। जिस व्यक्ति के पास यह सारी शर्ते हैं और उस का नाम सर्वे मे नहीं आया है तो वह ग्राम पंचायत, गर्मीण आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवक के मध्ययम से अपना नाम जुड़वा सकता है
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो\
आवेदन प्रक्रिया (Application Process):
ऑनलाइन:
- PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “Citizen Assessment” पर क्लिक करें।
- “Apply Online” के तहत अपना फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन नंबर प्राप्त करें।
ऑफलाइन:
- संबंधित नगर निगम या पंचायत कार्यालय में आवेदन करें।
तीन किस्तों मे बैंक खाते मे रकम डालती है सरकार
इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण छेत्रों के लाभार्थियों को 1.2 लख की राशि तीन किस्तों मे देती है और शहरी छेत्रों मे सहायता राशि 2.5 लाख रुपए तक होती है यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते मे डाली जाती है पारदर्शिता बनाए रखने के लिय pmayg.nic.in पर जाना होगा।
कैसे चेक करे सूची मे आपका नाम है या नहीं
- लाभार्थियों को सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजन की आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.in) जाना होगा
- वहाँ होम पेज पर नागरिक मूल्यांकन (Citizen Assessment) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- तीन विकल्पों मे से आपको किसी एक को चुनना होगा।
- आपको इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा फिर चेक पर क्लिक करना होगा इससे ये साफ हो जायगा की आप पत्र लाभार्थी हैं।
हेल्पलाइन नंबर:
- टोल-फ्री नंबर: 1800-11-3377, 1800-11-3388
- PMAY वेबसाइट पर अधिक जानकारी।
2 COMMENTS