भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली (भारत) में हुआ था। वे एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, गायक, अभिनेता और कॉमेडियन हैं। भुवन बाम का जन्म एक गरीव परिवार मे हुया था इनका पूरा नाम भुवनेश्वर बाम है भुवन बचपन से ही मजाकिया रहे है एस लिये इनके स्कूल के दोस्तों ने इनको चिड़ाने के लिये इनकी चिड़ झंडू बाम निकाली फिर बाद मे भुवन ने उसी झंडू बाम का इस्तेमाल अपने नाम के साथ कर लिया और अपना नाम भुवन बाम रख लिया भुवन के पिता का नाम अवनींद्र बाम और मां का नाम पदमा बाम था भुवन का एक छोटा भाई अमन बाम है, जो एक पायलट है. इनको बचपन से ही पढ़ाई करना पसंद नहीं था वे सिंगर बनना चाहते थे लेकिन उनके माता पिता की सलाह के बाद भुवन बाम ने B.Com में एड्मिशन ले लिया इसी के साथ-साथ भुवन बाम ने अपना करियर संगीत से शुरू करने की सोची और वह एक रेस्टोरेंट में लाइव म्यूज़िशियन के तौर पर काम करते थे इससे उन्हे 5000 रुपए महिना मिलते थे रेस्टोरेंट में गाना गाने से कुछ नहीं हो पा रहा था।
इसी बीच इनके दिमाग मे कॉमेडी वीडियो बनाने का ख्याल आया और इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम ‘’BB Ki Vines’’ रखा एसी चैनल पर पहला वीडियो 2015 में पोस्ट किया जो मजाकिया वीडियो के रूप में था। इसके बाद, इनकी वीडियो को जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वे देश के पहले यूट्यूबर बने जिन्होंने 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हासिल किए। और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 26.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। आज हर यूट्यूबर भुवन बाम को जनता है|
भुवन बाम ने अपने करियर में कई और उपलब्धियाँ भी हासिल की हैं। उन्होंने म्यूजिक वीडियो भी बनाई हैं जिसमे उनके गाने जैसे “सफ़र,” “अजनबी,” और “हीर रांझा” काफ़ी पसंद किए गए। इसके अलावा, भुवन ने एक वेब सीरीज़ “ढिंढोरा” भी बनाई है, जिसमें उन्होंने कई अलग-अलग भूमिकाएँ निभाई हैं भुवन बाम न केवल एक म्यूज़िशियन और मनोरंजनकर्ता हैं, बल्कि समाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं और समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं जिससे उनकि देश भर मे चर्चा होती है
वास्तविक नाम |
भुवनेश्वर बाम |
उपनाम | बी बी |
जन्म | 22 जनवरी 1994 |
जन्म स्थल | नई दिल्ली , भारत |
पिता | अवनीन्द्र बाम |
माता | पद्मा बाम |
भाई | अमान बाम |
पेशा | यूट्यूब ‘ गायक ‘ कॉमेडीयन |
जीवन साथी | जल्द ही बताया जायगा |
शादी | अभी नहीं |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
राशि चिन्ह | कुंभ राशि |
वजन | 64 किलो |
उचाई | 5 फीट 7 इंच |
रंग | गेहुआँ (wheatish) |
भाषा |
हिंदी |
भुवन बाम Web Series
भुवन बाम की ऐक्टिंग का कोई जबाब नहीं है उनकी ऐक्टिंग की जम कर तारीफ होती है भले ही ऐक्टिंग की दुनिया मे अभी कदम रखा हो लेकिन उनकी दुनिया भर मे तारीफ होती है भुवन बाम की वेब सीरीज “ढिंढोरा“ (Dhindora) उनकी पहली और सबसे प्रसिद्ध वेब सीरीज है, जो अक्टूबर 2021 में उनके यूट्यूब चैनल ‘’BB Ki Vines’’ पर रिलीज हुई थी। जिससे वे काफी सुर्खियों मे थे “ढिंढोरा” की कहानी उनके फैन के इर्द-गिर्द घूमती है और हमेशा उनके फैन इन पर चर्चा करते रहते हैं “ढिंढोरा“ (Dhindora) मे भुवन बाम ने अपने चैनल पर निभाए गए सभी प्रकार के प्रमुख किरदारों को खुद ही निभाया है।
“ढिंढोरा” की कहानी
ढिंढोरा एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें एक सामान्य व्यक्ति का जीवन तब बदल जाता है जब वह अचानक से अमीर बनने की उम्मीद करता है। यह कहानी भुवन बाम के अलग-अलग किरदारों जैसे टीटू मामा, बनछोड़, बबलू, समीर, आदि के नजरिए से प्रस्तुत की गई है। इन किरदारों के माध्यम से वे आम भारतीय परिवारों की हास्य और दिलचस्प कहानियों को जीवंत करते हैं
सीरीज की लोकप्रियता और प्रभाव
“ढिंढोरा“ (Dhindora) को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसे यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले। यह भारतीय डिजिटल अथवा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया प्रयोग था, जहाँ एक बंदे ने इतने सारे किरदारों को एक साथ निभाकर एक वेब सीरीज तैयार की। जिससे लोगों को देखने मे बड़ा मजा आया और लोगों ने इसे ढेर सारा प्यार दिया |
भुवन बाम की कमाई के कई प्रमुख स्रोत हैं:
- यूट्यूब चैनल (BB Ki Vines): भुवन का यूट्यूब चैनल उनकी आय का मुख्य स्रोत है। उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स और वीडियो पर मिलियन व्यूज़ आते है, जिनसे उनकी वीडियो पर विज्ञापन (Ad Revenue) से अच्छी खासी कमाई होती है
- ब्रांड एंडोर्समेंट्स और स्पॉन्सर्ड कंटेंट: भुवन बाम ने कई ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है और स्पॉन्सर्ड कंटेंट बनाया है। विभिन्न कंपनियों के साथ उनका जुड़ाव उनकी आय का एक और बड़ा स्रोत है।
- वेब सीरीज और म्यूजिक: उन्होंने “ढिंढोरा” जैसी वेब सीरीज भी बनाई, जो उनके चैनल पर काफी सफल रही। इसके अलावा, वह म्यूजिक वीडियो और गानों के माध्यम से भी कमाई करते हैं। उनके गानों में “संग हूँ तेरे,” “सफ़र,” और “अजनबी” जैसे गाने शामिल हैं।
- प्रोडक्शन हाउस (BB Ki Vines Productions): भुवन ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है, जो उन्हें अपने कंटेंट को बेहतर स्तर पर पेश करने और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर देता है।
इन सबके माध्यम से भुवन बाम एक अच्छी खासी कमाई कर लेते है और इनकी कमाई का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्युकी इनकी कोई फिक्स इंकम है
समाज सेवा
भुवन बाम ने कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों लोगों की मदद की जिससे उन्हे काफी खुसी मिली और वे गरीव लाचार लोगों का हमेशा साथ देते है जिससे उन की एक अलग पहचान है उनका यह योगदान दर्शाता है कि वे न केवल एक अच्छे कलाकार हैं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं।
भुवन बाम का जीवन हमें सिखाता है कि अगर इंसान ने अपने दिमाग मे ठान लिया और कभी हार नहीं मानी तो वह इंसान कुछ भी कर सकता है मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण से बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों एस आर्टिकल मे मैंने भुवन बाम के जीवन के बारे मे पूरी जानकारी दी है मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आएगी दोस्तों अगर आपके मन मे इस आर्टिकल के बारे मे अगर कोई भी सबाल है तो कमेन्ट बॉक्स मे जरूर लिखें| Thankyou
1 COMMENTS