ashok79.com

ashok kumar new update

न्यूज

अंबेडकर को लेकेर क्या बोले थे अमित शाह जिस बयान को लेकर हमलावर है कांग्रेसः

केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर बयान को लेकर बवाल हो गया। ससंद मे भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चली चर्चा पर जवाब देने दौरान केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह की भीमराव अंबेडकर पर की गई टिपड़ी पर बवाल मच गया कांग्रेस समेत  विपक्ष दलों ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी से उन्हे इस्तीफा देने की बात की अमित शाह ने कांग्रेस पर पालटबार करते हुया कहा की उनके बयान को कांग्रेस ने तोड़ मरोड़कर पेश किया है  कांग्रेस संविधान आरकछड़  विरोधी पार्टी है इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अमित शाह का बचाव करते हुया कांग्रेस पर बार किया था बही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजेजू ने भी आरोप लगाया की अमित शाह का 12 सेकेंड का वीडियो निकालकर गुमरहा किया जा रहा है कुल मिलकर बीजेपी ने साफ किया है की कांग्रेस ने वीडियो के एक हिस्से को निकालकर बयान को तोड़ा मरोड़ा है जबकि पूरे  भाषण मे इस टिपड़ी का यह मतलब नहीं है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अमित (4)

अमित शाह ने कहा की हम संसद के अंदर और संसद के बाहर क्या लीगल कदम उठाये जा सकते हैं इस पर बीजेपी विचार करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमीरत शाह ने कहा की संसद मे जब चर्चा हो रही थी तो यह साबित हो गया की कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब अम्बेडकैर विरोद किया। निधन के बाद भी किस तरह कांग्रेस ने उनका मजाक बनाने की कोशिश की

इस दौरान उन्होंने कहा की जब तक बात भारत रत्न देने की ही कांग्रेस नेताओ ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है साल 1955 मे नहेरु ने खुद को भारत रत्न दिया। 1971 मे इन्द्र गांधी ने खुद को भारत रत्न दिया और 1990 मे बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया

अमित शाह के किस बयान पर मचा बवाल

पीआईबी फैक्ट चेक ने भी फैक्ट चेक किया और कहा कि अमित शाह के भाषण को एडिट करके शेयर किया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर क्लिप्ड और फुल वीडियो शेयर किया है. क्लिप्ड वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है.फुल वीडियो में इसके आगे का हिस्सा है, जिसमें अमित शाह कह रहे हैं, ‘हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं. अंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो परंतु साथ अपने अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है, ये मैं बताता हूं. अंबेडकर जी ने देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया? अंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं. सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं और आर्टिकल 370 से मैं असहमत हूं इसलिए मैं मंत्रिमंडल छोड़ना चाहता हूं. उन्हें आश्वासन दिया गया. आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने इग्नोरेंस के चलते इस्तीफा दे दिया

अमित (3)

 

अंबेडकर पर अमित शाह का पूरा बयान किया था

कांग्रेस ने जो कुछ सेकेंड का क्लिप निकाल कर अमित शाह पर अंबेडकर का अपमान करने को आरोप लगाया है उसमे उन्हे कहते हुया सुन जा सकता है। अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…. अंबेडकर………..। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक शवर्ग मिल जाता’’ कांग्रेस मलिकार्जुन खरगे समेत तमाम बिपझी दलों ने इसी बयान को लेकर अमित शाह पर हमला बोला है दरअसल अपने भाषड के दौरान अमित शाह पूरब PM  जवाहर लाल नेहरू की केबिनेट से अंबेडकर के इशतीफा के बारे मे बात कर रहे थे इसी डोरण उन्होंने फैशन बाली बात भी काही अंबेडकर टपणी से पहले यह यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अंबेडकर और फैशन बाली बात कर रहे थे अमित शाह ने कहा अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर… अंबेडकर…..। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। और इसके बाद कहा अच्छी बात है हमे तो अननंद आता है की अंबेडकर का नाम लेते है अंबेडकर का नाम अभी 100 बार जायद लो लेकिन अंबेडकर जी के प्रति अपना भाव किया है यह मै बताता हु

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *